गंजडुंडवारा (कासगंज): प्रसूता प्रियंका की मौत को लेकर पति द्वारा दी गई तहरीर पर अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। 14 जून को प्रसव के बाद निजी अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद प्रियंका की मौत हो गई थी। मामले में अनियमितता पाए जाने पर गंजडुंडवारा कस्बे के सहावर रोड स्थित अलीगढ़ अस्पताल को एसडीएम प्रदीप विमल की मौजूदगी में सील भी कर दिया गया था।
मामले में प्रियंका के पति की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने अब तक उस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पति विकास का कहना है कि उन्होंने 14 दिन पहले ही कोतवाली में तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। पुलिस सीएमओ की रिपोर्ट न आने का हवाला दे रही है।
यह भी पढ़ें- चकबंदी में लूट : लेखपाल और सीओ का वसूली गैंग, जमीन कम बताकर किसानों से कर रहा उगाही, कई ऑडियो वायरल
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल का कहना है कि जांच रिपोर्ट सीओ और एसडीएम पटियाली को मेल, व्हाट्सएप और डाक के माध्यम से भेजी जा चुकी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कई दिन पहले ही आ चुकी है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट किया गया है। बावजूद इसके पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP Transfer Policy बरेली में बेपटरी…. 22 साल से जमा कर्मचारी ट्रांसफर के बाद भी अंगद की तरह जमाए है पैर
प्रियंका की मौत के बाद कार्रवाई में देरी पर उठ रहे सवाल
प्रियंका की मौत के बाद प्रशासन ने अस्पताल तो सील कर दिया लेकिन उसके बाद की कार्रवाई कछुआ चाल से चल रही है। पति विकास को तहरीर दिए करीब 14 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है मगर कासगंज पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित पति विकास का कहना है कि वह लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि मृतका को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सीएमओ की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – भोजराज अवस्थी कोतवाली प्रभारी,गंजडुंडवारा कासगंज