" लोकतंत्र टुडे "

बाघ के साथ सेल्फी पड़ी भारी, युवक पर अचानक कर दिया हमला, वीडियो वायरल

बाघ के साथ सेल्फी

Thailand Tiger Kingdom में बाघ के साथ सेल्फी लेना एक युवक को भारी पड़ गया। सेल्फी लेते समय बाघ अचानक आक्रामक हो गया और उसने युवक पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना 29 मई 2025 को थाईलैंड के फुकेत में स्थित टाइगर किंगडम में हुई। Thailand Tiger Kingdom बाघों के मानव के साथ समय बीताने के लिए काफी लोकप्रिय है। जहां पर्यटक बाघों के साथ समय बीताते हैं। उन्हें छू सकते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवा सकते हैं। Thailand Tiger Kingdom में 29 मई को एक भारतीय पर्यटक बाघ के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया।

बाघ के साथ सेल्फी लेते हमला
बाघ के साथ सेल्फी लेने के लिए बैठा भारतीय पर्यटक। – वायरल वीडियो

इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक भारतीय पर्यटक जंजीर से बंधे बाघ के साथ चलते हुए दिख रहा है। वह बाघ की पीठ थपथपाते हुए उसके साथ सेल्फी लेने के लिए बैठता है तभी बाघ उस पर हमला कर देता है। इस घटना का वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। करीब 25 सेकंड के इस वीडियो में युवक के साथ मौजूद ट्रेनर बाघ को काबू में करने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी का Goa Beach: जहां समुद्र तट के साथ मिलेगा जंगल का मजा, प्राकृतिक सौंदर्य भी भर देगा रोमांच

बाघ के साथ सेल्फी लेते हमला 2
युवक पर हमला करता बाघ और उसे रोकने की कोशिश करता ट्रेनर। – वायरल वीडियो।

बाघ के साथ सेल्फी लेने के लिए झुकते ही किया हमला

जैसे ही पर्यटक फोटो के लिए जमीन पर बैठने के लिए झुकता है बाघ आक्रामक हो जाता और उस पर झपट्टा मार देता है। युवक जमीन पर गिरकर चीखने लगा और ट्रेनर बाघ को काबू करने की कोशिश करता है। बताया जा रहा है कि बाघ के हमले में युवक को मामूली चोटें आई हैं और वह सही सलामत है लेकिन इस घटना के बाद टाइगर किंगडम में सुरक्षा और जंगली जानवरों के साथ व्यवहार को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Thailand Tiger Kingdom
Photo Credit- Tigerkingdom.com

देखें घटना का वायरल वीडियो

पहले भी पर्यटकों पर हमला कर चुके हैं बाघ

2014 में ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक पॉल गौडी पर टाइगर किंगडम में बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। उन्हें पेट और पैरों में चोटें आई थीं। 2013 में एक ब्रिटिश छात्रा इसाबेल ब्रेनन को थाईलैंड के टाइगर टेंपल में बाघ ने काट लिया था। वहीं 2016 में थाईलैंड के एक टाइगर टेंपल में 40 बाघ और शावक मृत मिले थे, इन घटनाओं न सिर्फ पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे, बल्कि जानवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को भी उजागर किया था।

यह भी पढ़ें- चांदी जैसी बर्फ की सफेद चादर से ढंका बदरीनाथ धाम

Thailand Tiger Kingdom
Photo Credit- Tigerkingdom.com

ट्रेनर की मौजूदगी में हमले से सुरक्षा पर उठे सवाल

टाइगर किंगडम में पर्यटकों को बाघों के साथ करीबी संपर्क की अनुमति दी जाती है, लेकिन इस घटना के वीडियो में ट्रेनर की मौजूदगी में हमला होने से सुरक्षा उपायों पर सवाल उठ रहे हैं। पशु अधिकार संगठन वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन टाइगर किंगडम जैसे स्थानों को जानवरों के शोषण का केंद्र मानते हैं।

संगठन के मुताबिक बाघों को पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बनाने के लिए तनावपूर्ण परिस्थितियों में रखा जाता है और उन्हें शांत रखने के लिए दवाएं दी जाती है। बताते हैं कि वे बाघों को इतना बेहोश कर देते हैं कि उनमें हमला करने की इच्छाशक्ति नहीं बचती।

बाघ के साथ सेल्फी लेना जोखिम भरा काम

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हें। कई यूजर्स ने इसे जोखिम भरा बताया और जंगली जानवरों के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। कुछ ने टाइगर पार्कों में बाघों के साथ होने वाले व्यवहार की आलोचना की, यह कहते हुए कि उन्हें कैद में रखना और पर्यटकों के लिए इस्तेमाल करना अनैतिक है। एक यूजर ने लिखा, ऐसे स्टंट से बचना चाहिए। जानवर, जानवर ही होते हैं।

यह भी पढ़ें- Janta Transport के मालिक ने फर्जीवाड़ा कर करीबियों को किया मालामाल, यहां पढ़ें पूरा मामला

1 thought on “बाघ के साथ सेल्फी पड़ी भारी, युवक पर अचानक कर दिया हमला, वीडियो वायरल”

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

    Reply

Leave a Comment