Bareilly News: कैंट इलाके में पंचायत घर के सामने रात से लापता युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के सीने से खून निकाल रहा था। आशंका है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें:-यूपी का Goa Beach: जहां समुद्र तट के साथ मिलेगा जंगल का मजा, प्राकृतिक सौंदर्य भी भर देगा रोमांच
बरेली के बारादरी थाना (Baradari thana) क्षेत्र के अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय संकित चौहान का शव शुक्रवार सुबह कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायतघर के सामने पड़ा मिला। सूचना पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। इसी दौरान मृतक के पास पड़े मोबाइल फोन पर की घंटी बजी। पुलिस ने कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ से अशोक नगर निवासी अंकित चौहान बात कर रहे थे। तब पता चला कि मौके पर पड़ा शव अंकित के भाई संकित चौहान का है।
यह भी पढ़ें:- पब्लिक झेल रही दुश्वारी क्योंकि ठेकेदार की फर्म में बड़े साहब की है हिस्सेदारी
नशे का आदी था मृतक
मृतक के भाई अंकित ने बताया कि उनका भाई नशे का आदी था और मेडिसिटी अस्पताल के सामने पराग डेयरी की दुकान पर काम करता था। रात 11 बजे तक वह दुकान पर मौजूद था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला और उसके मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हो रही थी।
यह भी पढ़ें:- Janta Transport के मालिक ने फर्जीवाड़ा कर करीबियों को किया मालामाल, यहां पढ़ें पूरा मामला
इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के सीने पर बाईं तरफ गोली लगने जैसा निशान है और खून निकल रहा है। लग रहा है कि गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। अभी परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। हत्या की वजह और हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।