" लोकतंत्र टुडे "

बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार उड़ा रहा नियमों की धज्जियां

Picture of K.P. SINGH

K.P. SINGH

FOLLOW US:

Anil associates generator Faridpur & Bilpur Railway Overbridge
लोकतंत्र टुडे संवाददाता
बरेली। हुलासनगरा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनना फतेहगंज पूर्वी और मीरानपुर कटरा की जनता के लिए ऐतिहासिक घटना थी। दिल्ली-लखनऊ हाईवे के बीच यह ऐसा स्थान था, जो कई सालों तक जाम का सबब बना रहा।
इस दर्द को वे लोग भलीभांति जानते हैं जिनका इससे वास्ता पड़ा हो। एक समय था जब लोगों का सोचना था कि अगर यहां से निकल गए तो समझो मंजिल पर पहुंच गए। दिन-दिन भर लगने वाला जाम यहां कि पहचान बन चुका था।
बरेलीवासियों ने विकल्प के तौर पर बीसलपुर होते हुए लखनऊ जाने का रास्ता चुन लिया था लेकिन तब भी किसी ने कार्यदायी संस्था को जिम्मेदार नहीं ठहराया, जबकि उनके आवागमन को सुगम बनाए रखने की जिम्मेदारी उसी की थी।
अब बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। सेतु निगम ने निर्माण कार्य का जिम्मा अनिल एसोसिएट नामक फर्म के पास है। इस फर्म ने लोगों के पुराने जख्म ताजा कर दिए हैं, जो हुलासनगरा ओवरब्रिज निर्माण के दौरान लोगों ने भुगते।
बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग
फरीदपुर में रेलवे क्रॉसिंग बिना सर्विस लेन बनाए चल रहा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य।

नियमानुसार काम शुरू करने से पहले बनानी पड़ती है सर्विस लेन

नियमानुसार कोई भी फर्म निर्माण कार्य शुरू करती है तो सबसे पहले उसे सर्विस लेन बनानी होती है ताकि काम के दौरान आम जनजीवन प्रभावित न हो।
इसके लिए उसे वैकल्पिक रास्ते तैयार करने होते हैं ताकि जनजीवन सामान्य चलता रहे मगर अनिल एसोसिएट ने बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आधे से ज्यादा काम कर दिया लेकिन सर्विस लेन बनाने का काम जो सबसे पहले होना था वह अब तक नहीं किया।
इसके साथ ही कोई हादसा न हो इसके लिए दोनों तरफ गार्ड तैनात करने होते हैं, जो काम के दौरान लोगों को खतरे से आगाह कर सकें। लोग धूल मिट्टी के उड़ने वाले गुबार से परेशान न हो इसके लिए समय-समय पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था करनी होती है।
यह सब व्यवस्था करने में ठेकेदार की करीब एक करोड़ पूंजी खर्च हो जाती है लेकिन अगर अधिकारियों से साठगांठ हो तो इन कामों को कराए बिना इसका बंदरबांट कर लिया जाता है।
बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग 3
फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते ऊबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरते वाहन।

बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मुसीबत झेल रहे लोग

हालात यह हैं कि जब ठेकेदार से बात की गई तो उनका कहना था कि बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सर्विस लेन बन गई है, जबकि जनता का कहना है कि बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सर्विस लेन तो छोड़िए 15 दिन से आवागमन तक बंद कर रखा है। लोग इधर-उधर से रास्ता खोज कर निकल रहे हैं।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी सर्विस लेन बनाने का काम चल रहा है। जल्द ही पूरा हो जाएगा, जबकि नियमानुसार कोई भी काम शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाता कि आम जनता को कोई परेशानी न हो, लेकिन यहां तो उलटी गंगा बह रही है और मजेदार बात यह कि इस पर न ठेकेदार एकमत है न अफसर।
अफसर कह रहे हैं कि बिलपुर और फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सर्विस लेन बनाने का काम चल रहा है, जबकि ठेकेदार कह रहा है की बन चुकी है। अब कौन सच्चा है और कौन झूठा यह तो वे ही जाने। फिलहाल तो निर्माण कार्य में की जा रही मानमानी का खामियाजा इलाके की जनता भुगत रही है।
K.P. SINGH
Author: K.P. SINGH

Leave a Comment

और पढ़ें