" लोकतंत्र टुडे "

क्या द कश्मीर फाइल्स की कमाई दान करेंगे विवेक अग्निहोत्री

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

द कश्मीर फाइल्स इन दिनों छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं. 15 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हैं. इसी बीच बीतें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा हैं कि क्या फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म की कमाई का पैसा कश्मीरी पंडितों के लिए दान करेंगे?

दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक अग्निहोत्री कह चुके हैं कि वह फिल्म की कमाई से कश्मीरी पंडितों की मदद करेंगे. हालाँकि अब इस तरह के सभी सवालों पर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने चुप्पी तोड़ी हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी ने सोचा कि कश्मीर के ऊपर फिल्म बनाएंगे, हम तभी से पैसा इनवेस्ट कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट पर समय दे रहे हैं, लगातार कश्मीरी पंडितों से बात कर रहे हैं, जितनी भी रिसर्च हमने की है अपने खुद के दम पर की है. शुरुआत में हमारे पास कोई प्रोड्यूसर नहीं था. हमने ताशकंद से जो कमाया था, सब द कश्मीर फाइल्स पर खर्च हो गया

फिल्म की शूटिंग के दौरान हम जब जगती कैंप गए थे तो वहां पर हमने देखा कि बच्चों के पास पढने के लिए किताबें तक नहीं हैं. फिल्म बन रही थी…इसके बाद पल्लवी शांत हो जाती हैं और कुछ देर रुकने के बाद फिर कहती हैं कि मैं इन सब पर बात नहीं करना चाहती. लेकिन विवेक उनकी को बात पूरी करते हैं.

विवेक ने बताया कि हम बहुत वर्षों से कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के लिए काम कर रहे हैं. हम जब भी सर्विस का काम करते हैं तो इस पर बोलना मुझे बहुत बुरा लगता है. हम लंबे समय से ये कर रहे हैं और करते रहेंगे. ये हमारे और उनके बीच है. फिर पल्लवी कहती हैं कि यह बेहद बहुत वल्गर प्रश्न है कि आपको 400 करोड़ मिलते हैं तो आप कितने देंगे?

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें