Sunday, July 20, 2025

BAREILLY NEWS: झोलाछाप के इलाज से दुल्हन की मौत

Bareilly: बहेड़ी मे झोलाछाप के इलाज से दुल्हन की मौत हो गई। (The Bride Died On The Wedding Day) जिसके चलते बीच रास्ते से बारात वापस लौट गई। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत मे ले लिया। परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के चलते उनकी बेटी की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:- Power Corporation के बड़े साहब का अजीब शौक, पूरा महकमा शॉक

देवीपुरा के थान सिंह की बेटी शांति की बुधवार को शादी थी। बारात नवाबगंज से आनी थी, पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। परिजनों ने बताया कि शांति की तबीयत सुबह से खराब थी। दोपहर तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी शुरू हो गई।

ड्रिप चढ़ाने के बाद बिगड़ी हालत

परिजन बेटी को इलाज के लिए लेकर शेखूपुर स्थित सफा नर्सिंग होम पहुंचे। आरोप है कि नर्सिंग होम के मालिक झोलाछाप तस्नीम उर्फ भूरा ने उनके बेटे से कहा कि कमजोरी हो गई है। ड्रिप चढ़ाने से राहत मिलेगी। ड्रिप चढ़ाने के बाद उसकी हालात और ज्यादा खराब हो गई। तभी झोलाछाप ने बरेली के लिए रेफर कर दिया। परिजन युवती को भोजीपुरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां दुल्हन की मौत हो गई।

झोलाछाप के इलाज से दुल्हन की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने हंगामा किया। पहुंची ने लोगों को शांत कराकर आरोपी झोलाछाप को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है।

ये भी पढ़ें :- पीडब्ल्यूडी के धुरंधर खिलाड़ी… जहां का टेंडर था वहां तो सड़क बनाई नहीं, मगर बना दी कहीं और

नवाबगंज से आनी थी बारात

शांति की बुधवार की रात को बारात नवाबगंज से आनी थी। गांव में पंडाल सज चुका था। हलवाइयों ने भी तरह-तरह के पकवान बारातियों के लिए बनाए थे। पूरा गांव शादी की तैयारी में जुटा था। दोपहर को शांति की तबीयत खराब हुई। उसके बाद अस्पताल से मौत की खबर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। उसकी बारात नवाबगंज से देवीपुरा गांव के लिए चल चुकी थी। सूचना के बाद बारात आधे रास्ते से वापस लौट गई।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles