Bareilly: बहेड़ी मे झोलाछाप के इलाज से दुल्हन की मौत हो गई। (The Bride Died On The Wedding Day) जिसके चलते बीच रास्ते से बारात वापस लौट गई। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत मे ले लिया। परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के चलते उनकी बेटी की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें:- Power Corporation के बड़े साहब का अजीब शौक, पूरा महकमा शॉक
ड्रिप चढ़ाने के बाद बिगड़ी हालत
झोलाछाप के इलाज से दुल्हन की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने हंगामा किया। पहुंची ने लोगों को शांत कराकर आरोपी झोलाछाप को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है।
ये भी पढ़ें :- पीडब्ल्यूडी के धुरंधर खिलाड़ी… जहां का टेंडर था वहां तो सड़क बनाई नहीं, मगर बना दी कहीं और
नवाबगंज से आनी थी बारात
शांति की बुधवार की रात को बारात नवाबगंज से आनी थी। गांव में पंडाल सज चुका था। हलवाइयों ने भी तरह-तरह के पकवान बारातियों के लिए बनाए थे। पूरा गांव शादी की तैयारी में जुटा था। दोपहर को शांति की तबीयत खराब हुई। उसके बाद अस्पताल से मौत की खबर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। उसकी बारात नवाबगंज से देवीपुरा गांव के लिए चल चुकी थी। सूचना के बाद बारात आधे रास्ते से वापस लौट गई।