Bareilly News : Power Corporation Bareilly के एक साहब ज्यादा होशियार बनने के चक्कर में अपने बिछाए जाल में खुद ही फंस गए। साहब ने जाल तो Power Corporation में कर्मचारियों में चल रहे असंतोष से बचने के लिए बिछाया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह खुद इसका शिकार हो जाएंगे।
अपने दामन पर लगे दाग मिटाने के लिए अब वह सफाई देते घूम रहे हैं लेकिन उनकी जो फिल्म Power Corporation में एक मोबाइल से दूसरे में विचरण कर रही है वह सफाई पर भारी पड़ रही है। यह साहब Power Corporation में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं और CCTV से इन्हें खासा लगाव है।
चूंकि Power Corporation Bareilly में आए दिन किसी न किसी बात पर लफड़े होते रहते हैं। ऐसे में साहब ने इनसे बचने के लिए अपने ऑफिस के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। साहब का इरादा तो यह था कि जब भी उनके दफ्तर में घुसकर कोई हंगामा या बदसलूकी करेगा तो वह उसमें कैद हो जाएगा लेकिन क्या पता था कि वह ही इसमें पैसा लेते कैद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Power Corporation Bill scam : बिल निर्धारण घोटाले पर हुई कड़ाई तो शुरू हुई गेंद एक-दूसरे के पाले में डालने की लड़ाई
साहब परेशान… सुरक्षित कोना कैसे हो गया असुरक्षित
सीसीटीवी लगवाते वक्त साहब ने एक कोना ऐसा भी छोड़ा था, जो कैमरे की नजर से बचा रहे और उसी कोने पर वह अपने काले कारनामों को अंजाम दे सकें लेकिन दुष्ट ग्रहों की चाल ने उनकी इस होशियारी पर पानी फेर दिया। और साहब एक दिन विभाग से जुड़े व्यक्ति से पांच-पांच सौ रुपये की दो गड्डी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। वह भी उसी कोने में जो उन्होंने सुरक्षित छोड़ा था।
ये भी पढ़ें– पावर कारपोरेशन : कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ में साहब की जान… कार्यालय ही नहीं, गाड़ी के स्टीयरिंग की भी कमान
बोले- यह कंप्यूटर ऑपरेटर की करतूत, जिसे नौकरी से हटाया था
अधिशासी अभियंता की फिल्म इन दिनों विभाग में खूब हिट हो रही है। तमाम बातें भी बन रही हैं, सो साहब भी सफाई देते घूम रहे हैं। उनका कहना है कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर जो पहले उनके विभाग में काम करता था, जिसे हटा दिया गया है वह वापस काम पर आने के लिए दबाव बनाने में लगा है।
इसी बात की रंज उनसे मानता है। उसी ने ही उनका वीडियो वायरल किया है। साहब का कहना है कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने उन्हें धमकी भी दी थी अगर उसे दोबारा काम पर नहीं रखा गया तो वह उन्हें नौकरी नहीं करने देगा।
यह भी पढ़ें- लाइन शिफ्टिंग घोटाला : जांच रिपोर्ट का जैसा दोगे दाम, उतना ही मिलेगा आराम
बोले- Power Corporation Bareilly में धार्मिक अनुष्ठान के लिए इकट्ठा किए पैसे आया था देने
साहब यह भी सफाई दे रहे हैं कि जो पैसा लेते उनका वीडियो जगजाहिर हुआ है, उसमें वह पैसा किसी रिश्वत का नहीं था, बल्कि धार्मिक अनुष्ठान के लिए इकट्ठा किए गए चंदे का था, जो रामनवमी से पहले Power Corporation Bareilly के प्रतिष्ठित गुरुजी के यहां होने वाले कार्यक्रम में विभाग की तरफ से आर्थिक मदद के तौर पर था। गुरुजी के यहां चंदा भेजे जाने का चलन काफी समय से चल रहा है ताकि विभाग में ग्रहों के चाल सही बनी रहे।
ये भी पढ़ें- Bareilly: सरकार पर भारी, Power Corporation के रिश्वतखोरों की यारी
सुरक्षित कोने में बार-बार कैमरे की तरफ देखकर पैसा लेते दिख रहे
साहब ने लेनदेन के लिए जो कोना सुरक्षित रखा था अब वही मुसीबत बन गया है। साहब भी इस कोने को लेकर इतने मुतमईन थे कि यहां किया गया कोई कारनामा पकड़ में नहीं आएगा। अब इसी कोना ने उनकी ग्रहदशा बिगाड़ दी है। साहब अब गुरुजी के नाम पर बचने की जुगत लगा रहे हैं।
यह वही गुरुजी है, जिनके यहां पावर कारपोरेशन के बड़े-बड़े अधिकारी हाजिरी लगाने जाते हैं। अब सबकुछ गुरुजी की कृपा पर निर्भर है अगर गुरुजी ने कृपा बरसा दी तो इस झमेले से बच जाएंगे वरना तो कुर्सी जाना तय है। कृपा के बदले कितनी न्यौछावर जाएगी यह तो साहब ही जानते हैं।