बरेली। शहर के दीपमाला अस्पताल में डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा का तीमारदार से अभद्रता करते वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क उपचार की सुविधा होने की बात पर डॉक्टर ने तीमारदार को आईसीयू से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए नेता और डाक्टरों पर सरकारी बजट खा जाने का आरोप भी जड़ दिया।
वायरल वीडियो में दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा तीमारदार से यह कहते सुने जा रहे हैं कि फ्री में तुम्हें इलाज नहीं, धोखा मिलेगा। नाटक करेंगे.. हम इलाज कर रहे हैं। जो हाथ चलने लगा है, वो भी जिंदगी में नहीं चलेगा। तुम्हारा इंसान फ्री में सही हो जाए। फ्री वाले इलाज में तो कभी सही नहीं होगा। जिस अस्पताल को 22 सौ रुपये मिल रहे हैं, वो छह हजार का इंजेक्शन क्यों लगाएगा। 22 सौ रुपये में वह इलाज होता है, जो जिला अस्पताल में होता है। चूरन चटनी की गोली खिला दो बस।
वीडियो में देखें क्या बोले –
नेता और डॉक्टर खा रहे सरकारी अस्पताल का बजट
दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर ने यह भी कहा कि तुझे सरकारी सुविधा पर जिंदा रहना है। तो सरकारी अस्पताल में उपचार क्यों नहीं कराया। जिला अस्पताल का बजट यहां से 10 गुना ज्यादा होता है। न उनमें ज्ञान है और न सुविधा, नेता और डाक्टर मिलकर सब बजट खा जाते हैं। निजी अस्पताल में क्यों आना पड़ रहा है। डॉक्टर तीमारदार से कहते हैं कि तुम मेरे अस्पताल में मत आना। सामने भी मत पड़ना। डॉक्टर ने निजी अस्पतालों पर मिलने वाले कम भुगतान का भी हवाला दिया।
गरीबों की नींद हराम
मोदी की आयुष्मान योजना इलाज के लिए रामबाण साबित हुई है। ऐसे में दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा की गई अभद्रता ने गरीबों की नींद हराम कर दी है। कहा तुम रोते हुए लोग हो जिंदगी भर रोओगे। तू आदमी गलत है, तू जिंदगी भर जूते खायेगा, बीबी से तलाक होगा, बीबी आत्महत्या करेगी, पड़ोसी हमेशा उससे झगड़ा करेंगे। डाक्टर के इस तरह के व्यवहार को देख हर कोई हैरान और परेशान है।
इस मामले में दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर का फोन रिसीब नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें-Bareilly: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा नारायण ई-टेक्नो स्कूल