" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा नारायण ई-टेक्नो स्कूल

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा नारायण ई-टेक्नो स्कूल

बरेली। शहर का नारायण ई-टेक्नो स्कूल छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का सपना दिखाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। बगैर टेबिल टेनिस के छात्रों को टूर्नामेंट खिलाने के सपने दिखा रहा है। एक बच्चे के अभिभावक ने स्कूल की शिकायत कर वादा खिलाफी करने और बच्चे का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

बरेली के डोहरा रोड स्थित नारायण ई-टेक्नो स्कूल पर कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र सानिध्य श्रीवास्तव के अभिभावक ने गंभीर आरोप लगाये हैं। बताया कि छात्र टेबिल टेनिस में अपना कैरियर बनाकर राज्य स्तरीय खिलाड़ी बनना चाहता है, इसी के चलते उन्होंने छात्र का स्कूल में एडमिशन कराया था। लेकिन स्कूल ने उनके साथ वादा खिलाफी की।

आरोप है कि स्कूल ने तीन माह के अन्दर टेबिल टेनिस की सुविधा देने और टूर्नामेंट खिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक स्कूल में कोई टेबल नहीं है। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्कूल संघ द्वारा चिक्कर स्कूल में एक टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। आरोप है कि नारायण स्कूल की वजह से उनका बच्चा एक भी टूर्नामेंट नहीं खेल पा रहा है। क्योंकि उन्होंने वहां पंजीकरण प्रक्रिया ठीक से नहीं की है। नारायण स्कूल की वजह से बच्चे की पूरी प्रैक्टिस और मेहनत बर्बाद हो गई है।

झूठ की बुनियाद पर एडमिशन

नारायण ई-टेक्नो स्कूल झूठ की बुनियाद पर एडमिशन ले रहा है। कक्षा 6 के छात्र सानिध्य को टेबिल टेनिस खिलाने के नाम पर एडमिशन लिया, जबकि स्कूल का आईएएस (अंतर्राष्ट्रीय स्कूल संघ) में पंजीकरण ही नहीं है। बगैर पंजीकरण स्कूल ने छात्र का एडमिशन लेकर न सिर्फ उसके अरमानों पर पानी फेर दिया है, बल्कि उसके भविष्य को बर्बाद करने की इबारत लिख दी है।

बता दें कि बरेली में नारायण ई-टेक्नो स्कूल की शुरूआत इसी वर्ष हुई है। स्कूल किराये की बिल्डिंग में चल रहा है और उसने बगैर मान्यता के ही बच्चों के एडमिशन ले लिए थे। हालांकि अब मान्यता मिलने का दावा किया जा रहा है, लेकिन उसमें कितनी सच्चाई है यह वही जानें।

हम लोग टेबिल टेनिस गेम को लेकर लगे हुए हैं और आईएसए (अंतर्राष्ट्रीय स्कूल संघ) में जल्द ही पंजीकरण कराने जा रहे हैं। स्कूल शुरू होने के बाद कई पंजीकरण देरी से हो पाते हैं। लेकिन समस्या का जल्द समाधान करा रहे हैं।
हर्षित शर्मा नारायण ई-टेक्नो स्कूल

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें