" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: होटल में मंगेतर युवती की हत्या कर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: होटल में मंगेतर युवती की हत्या कर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

बरेली।  रोडवेज के पास एक युवक के साथ होटल में ठहरी युवती की उसके मंगेतर ने हत्या कर दी और खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी। कमरे से बदबू आने पर मामले की जानकारी हुई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस भी होटल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

आरोप लगा कि जिस शख्स से मिलने लड़की आई थी उसी ने लड़की की हत्या की है। अब पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस युवक की आईडी से होटल में कमरा बुक किया गया था उसका शव सोमवार रात ही जीआरपी ने बरामद कर लिया था। माना जा रहा है कि युवती की हत्या के बाद युवक शव को कमरे में ही छोड़कर चला गया था। युवक लड़की का मंगेतर था और दोनों की जल्द शादी होने वाली थी। आशंका है कि लड़की की हत्या के बाद उसके मंगेतर ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी।

रोडवेज के पास होटल प्रीत पैलेस में 18 अगस्त की रात 10 बजे एक युवक और युवती आकर ठहरे थे। युवक ने होटल के रजिस्टर में अपना नाम मोहम्मद आलम और खुद को कोतवाली के मोहल्ला आजमनगर का निवासी लिखा। पुलिस के मुताबिक जिस लड़की का शव रोडवेज स्थित प्रीत पैलेट होटल से बरामद किया था उसकी शिनाख्त फरजाना उर्फ शब्बो निवासी थाना शाही के रूप में हुई है।

आशंका है कि आजमनगर निवासी आलम ने ही फरजाना की हत्या को अंजाम दिया था। जांच में पता चला कि सोमवार शाम करीब 5:30 बजे फरजाना की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उधर सोमवार की रात जीआरपी को सूचना मिली कि धनेटा क्रासिंग थाना फतेहगंज पश्चिमी में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई है। जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मंगलवार को उसकी पहचान आलम के रूप में हुई। पूरे मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें