Friday, July 25, 2025

Bareilly: चार साल में भी नहीं हुई सुनवाई, तहसील में पानी की टंकी पर चढ़कर किसान ने दी आत्महत्या की धमकी

बरेली। प्रदेश सरकार भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने के दावे कर रही है। तो वही मीरगंज तहसील में भू-माफियाओं से अपनी जमीन कब्ज़ा मुक्त कराने को लेकर एक किसान चार साल से अफसरों के चक्कर काट रहा है। परेशान होकर सोमवार को किसान तहसील परिसर में स्थित  पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। जानकारी मिलते ही अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद किसान पानी की टंकी से नीचे उतरा, तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली।

मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी हिमांशु शंखधार का आरोप है कि उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद हिमांशु को इंसाफ नहीं मिला। जनता दर्शन में डीएम और एसएसपी से शिकायत करने के बाद भी जमीन कब्जामुक्त नहीं कराई गई। इससे आहत होकर हिमांशु सोमवार सुबह मीरगंज तहसील पहुंचा और तहसील परिसर में स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर परिसर में मौजूद लोगों में खलबली मच गई।

जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस, नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा एवं तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। अफसरों ने हिमांशु को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह समस्या का समाधान करने की मांग करने लगा। तहसील के अफसरों ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वह नीचे उतरा। तहसील प्रशासन ने लेखपालों की टीम बनाकर पैमाइश कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles