" लोकतंत्र टुडे "

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश

बरेलीविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर पौध वितरण एवं सिग्नेचर कैम्पेन का आयोजन किया। लोगों को पौधे भेंट कर उन्हें लगाने, देखभाल करने के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश दिया।

जिलाधिकारी ने तुलसी, कनेर, जामुन, सावनी, नींबू, पाकड, पीपल व बरगद आदि के पौधों का वितरण किया। पौध वितरण के साथ ही पक्षियों को पानी पिलाने के उद्देश्य से मिट्टी की प्याली/तश्तरी का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि मिटटी के बर्तन के उपयोग को बढ़ावा देने से पर्यावरण को रासायनिक द्रव्यों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम स्थल को नीले व सफेद गुब्बारों से सजाया गया जो कि ‘‘पानी बचाओ, भूमि बचाओ‘‘ के स्लोगन का प्रतीक रहे।
कार्यक्रम में गंगा समग्र संस्था एवं आईएमए क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग कर सहयोग किया गया। पौध वितरण के साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाओ हस्ताक्षर अभियान से भी जोड़ा गया। सिग्नेचर कैम्पेन व सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य वन संरक्षक एवं प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गयी। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक रूहेलखण्ड जोन विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरीश सिंह मेहता, रेंजर वैभव चौधरी, प्रभागीय कार्यालय का समस्त स्टॉफ, जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी एवं गंगा सग्रम की गंगा सेविका गीता सिंह, विनीता खण्डेलवाल, मंजू सक्सेना, कीर्ति शर्मा, पुष्पांजलि शर्मा, जिला संयोजक सोमेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, विवेक पटेल, अरविंद मौर्य व कुलदीप गौड़, ज्योति टंडन मौजूद रहे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें