" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly : सुहागरात पर पत्नी को किन्नर बताकर तलाक देने वाला मौलाना फंसा

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly : सुहागरात पर पत्नी को किन्नर बताकर तलाक देने वाला मौलाना फंसा

बरेली। सुहागरात पर एक मौलाना ने पत्नी को किन्नर बताने हुए फिर तलाक दे दिया। इस मामले में इज्जतनगर पुलिस ने मौलाना समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि इससे पहले भी मौलाना एक और निकाह कर उसे भी छोड़ चुका है।

इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता का निकाह 19 मई को भोजीपुरा के गांव सैदपुर चुन्नीलाल के मौलाना मुश्ताक खां से हुआ था। आरोप है कि शादी की पहली रात ही मौलाना ने पत्नी को किन्नर बताकर साथ रखने से इनकार कर दिया। फिर उसकी बहन से छेड़छाड़ कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा और बात नहीं बनी तो दहेज की मांग कर शादी के चैथे दिन ही तलाक दे दिया। युवती का कहना है कि बाद में उसे पता चला कि मौलाना पहले भी इसी तरह एक पत्नी को छोड़ चुका है। तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने मौलाना मुश्ताक, उसके भाई इश्त्याक और बहन मसवरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौलाना का साली पर डोला दिल

आरोप है कि मौलाना ने पत्नी को किन्नर बताते हुए हंगामा किया। अगले दिन दुल्हन की बहन उसे विदा कराने आई तो मौलाना की उस पर नीयत डोल गई। उसने साली के साथ छेड़खानी की। वहीं उसके पति और ससुराल वालों ने किन्नर से निकाह कराने की बात कहकर मायके वालों से झगड़ा किया। इस पर दोनों पक्षों ने दुल्हन का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल में दुल्हन के किन्नर होने की बात गलत निकली।
इसके बाद मौलाना और ससुराल वाले कम दहेज का ताना देने लगे। दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज देने से मना किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। निकाह के चार दिन में ही तलाक होने से लड़की का परिवार सदमे में है। 

ये भी पढ़ें-बाहरवाली के चक्कर में फ़ौजी ने पत्नी को पीटा, सिलाई मशीन से सिल दीं अंगुलियां

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें