" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: अस्पताल में भर्ती परिजन को खाना पहुंचाने जा रहे दो दोस्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

भमोरा एक्सीडेंट

बरेली। देवचरा इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती चाचा को खाना पहुंचाने जा रहे दो नवयुवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। युवकों की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव और सुभाष के तौर पर हुई है। दोनों दोस्त थे और नौकरी के लिए तैयारी करते थे।

जानकारी के मुताबिक भमोरा थाना क्षेत्र के गांव डपटा श्यामपुर निवासी छोटेलाल देवचरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार रात करीब आठ बजे चाचा को खाना पहुंचाने के लिए अभिषेक श्रीवास्तव (22) हिम्मतपुर निवासी अपने दोस्त सुभाष (24) के साथ बाइक से जा रहा था। रास्ते में वह बिछुरैया मोड़ पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। पहिया ऊपर से गुजर जाने से अभिषेक और सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों के अभिषेक और सुभाष दोनों कंपटीशन की तैयारी करते थे। सुभाष बीए में पढ़ता था। वह कंपटीशन की तैयारी भी करता था और दर्जी का कार्य करके परिजनों की आर्थिक मदद भी करता था। पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया, ट्रैक्टर मालिक की पहचान करने की कोशिश जारी है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें