Tuesday, July 22, 2025

Bareilly News: छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में पुष्कर सिंह धामी की आज सभा, इस जगह पर है आयोजन

बरेली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बरेली में जनसभा करेंगे। बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में वह बरेली में उत्तराखंडी समाज के लोगों से वोट मांगेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा कुर्मांचल नगर इलाके में अल्मा मातेर स्कूल में शाम 5 बजे होगी। कूर्मांचलनगर और आसपास की सनसिटी, नॉर्थ सिटी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में उत्तराखंडी समाज के लोगों की संख्या अच्छी-खासी है। पुष्कर सिंह धामी की जनसभा की तैयारियों के लिए रविवार को खुशलोक ऑडिटोरियम में बैठक करके उत्तराखंड के लोगों से जुड़ी कई संस्थाओं ने एक समन्वय समिति बनाने पर सहमति व्यक्त की।

इस बैठक में राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, गिरीश पांडे, सभासद नरेंद्र सिंह, अमित पंत, मनोज पांडे, भूपाल सिंह बिष्ट, डॉ. हरीश भट्ट, कमलेश बिष्ट, चंदन सिंह नेगी, एनडी पांडे, भवानी दत्त जोशी, मनोज कांडपाल, मुकुल भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles