" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: मामूली विवाद में किशोर की हत्या! गांव का ही है आरोपी

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

Knife Murder Image Symbolik

बरेली। भुता थाना क्षेत्र के गांव परेवा कुइयां में 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या की वजह शनिवार को हुए विवाद को बताया जा रहा है।

ग्राम परेवा कुइयां के शमसुल के बेटे फरमान हुसैन और छोटे भाई मोहम्मद हसन का गांव के ही गौतम के साथ शनिवार की दोपहर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच और मारपीट भी हुई थी। बताया जाता है कि गौतम शराब के नशे में था। आरोप है कि उसने इस घटना की रंजिश मानते हुए रात में अपने साथियों के साथ मिलकर 17 वर्षीय फरमान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

फरमान का शव रविवार को गांव में ही एक मकान के पास मिला। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी सतीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत इकट्ठे किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम में सिर पर धारदार हथियार के प्रहार से मौत की बात सामने आई है।

मृतक फरमान अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहा था। मृतक फरमान के पिता शमशुल ने बताया कि शनिवार शाम फरमान रोज की तरह अपने चाचा नूर हसन के घर सोने गया था लेकिन सुबह नहीं लौटा। रविवार की सुबह फरमान का शव एक मकान के पास स्थित खेत में पड़ा मिला।

शमसुल ने गांव के ही गौतम और उसके अन्य दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस किशोर की मौत के इस मामले यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह मामला प्रेम-प्रसंग का तो नहीं है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें