Monday, July 21, 2025

Dhananjay Singh News: बरेली जेल लाए जा रहे पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से बसपा उम्मीदवार

जौनपुर/बरेली। पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल शिफ्ट किए जा रहे हैं। जौनपुर जिला जेल से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी फोर्स की मौजूदगी में बरेली जेल के लिए शिफ्ट किया गया। पूर्व सांसद को सुबह करीब 7 बजे एंबुलेंस से सड़क के रास्ते बरेली लाया जा रहा है और बरेली पहुंचने में करीब 7-8 घंटे लग सकते हैं।

जौनपुर जिले के बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंह सिंघल मामले में 5 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराया था। धनंजय सिंह को अपहरण और फिरौती के मामले में 6 मार्च को सात वर्ष की सजा सुनाई गई थी। धनजंय सिंह ने इस सजा के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है और आज इस मामले पर फैसला भी आने वाला है।

धनंजय सिंह ने सजा पर रोक लगाए जाने और अंतिम फैसले तक जमानत पर रिहा किए जाने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट से अगर धनंजय सिंह को राहत मिलती है तो वह खुद जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।  फिलहाल, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा ने टिकट दिया है। माना जा रहा है कि धनंजय सिंह के जौनपुर जेल में होने से चुनाव पर किसी तरह का असर ना हो इसके लिए जेल शिफ्टिंग का कदम उठाया गया है।

धनंजय सिंह के समर्थकों का आरोप है कि उनके नेता की पत्नी श्रीकला रेड्डी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और विरोधी घबराए हुए हैं। उनका आरोप था कि इसी को देखते हुए धनंजय सिंह को भाजपा के इशारे पर जेल से शिफ्ट किया जा रहा है। इस मामले में जब प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो किसी ने भी इस मामले में बोलने से मना कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles