बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो किया।रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बरेली के कुछ बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को अपने मन की बात करने के लिए एयरपोर्ट पर बुलाया था, मोदी जी जानना चाहते थे कि आखिर बरेली के दिल में क्या चल रहा है।
मोदी ने श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक से अकेले में कुछ देर बात की और बरेली का हाल जाना। पंडित सुशील पाठक को एकांत में ले जाकर उन्होंने दोनों सीट पर जीत हार के समीकरण को समझने की कोशिश की। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर पंडित सुशील पाठक से बात की। पंडित सुशील पाठक के मुताबिक उन्होंने उन्हें बरेली की राजनीति की नब्ज कहे जाने वाले समीकरणों से अवगत कराया, साथ ही विजय भवः का भी आशीर्वाद दिया। पंडित सुशील पाठक के मुताबिक एयरपोर्ट पर आकर उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद बरेली से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की।
ये भी पढ़ें –Bareilly News: रिश्वत लेने के मामले में बिजली विभाग का एसडीई निलंबित, कटा कनेक्शन जोड़ने का था मामला