" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: शीशगढ़ में बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर पहुंची आयकर विभाग की टीम

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

Income Tax Raid

शीशगढ़, बरेली। चुनावी गहमागहमी के बीच आज सुबह शीशगढ़ के बीड़ी कारोबारी के घर आयकर विभाग की टीम पहुंचने से (Income Tax Raid) हड़कंप मच गया। इन्कम टैक्स विभाग की टीम सुबह के आठ बजे के करीब ही शीशगढ़ में रहने वाले बीड़ी कारोबारी नदीम अहमद के ठिकानों पर पहुंची थी।

रिजवी ट्रेडर्स (Rizvi Traders) के नदीम अहमद के पास कई कंपनियों की डिस्ट्रीव्यूटरशिप भी है। वह क्षेत्र के बड़े बड़े कारोबारी माने जाते हैं। शीशगंज में जब उनके ठिकानों पर रेड के लिए इन्कम टैक्स विभाग की टीम पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग आयकर विभाग की रेड की वजह जानने के लिए पहुंचने लगे।

आयकर विभाग की टीम ने नदीम अहमद के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई दस्तावेजों की जांच की। दोपहर तक नदीम अहमद से इन्कम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ कर रही थी। फिलहाल आयकर विभाग को इस छापेमारी (Bareilly IT Raid) में क्या मिला है इसकी जानकारी विभाग की तरफ से नहीं दी गई है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मामला लंबे समय से टैक्स जमा नहीं करने से जुड़ा हुआ है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें