बरेली। प्रेम सबंधों के बीच दीवार बने प्रेमिका के परिजनों ने युवक को ऐसी सजा दी कि वह जिंदगी की जंग हार गया। युवक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने घर में घुसकर पिटाई करने के बाद उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया था। तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नबावगंज के लावाखेड़ा बद्रीप्रसाद निवासी गणेश (18 वर्ष) की शहर के एक अस्पताल में मंगलवार रात मौत हो गई। मृतक के भाई अर्जुन सिंह ने बताया कि गणेश का एक परिचित युवती से तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच रोज मोबाइल फोन पर बातचीत होती। वे शादी करना चाहते थे मगर, प्रेमिका के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। वे कई बार गणेश को धमकी दे चुके थे। 15 अप्रैल को युवती का पिता अपने परिचितों के साथ घर में घुस आया।
आरोपियों ने गणेश की पिटाई की। इसके बाद उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात गणेश की मौत हो गई। मां राजकुमारी ने गणेश की प्रेमिका, उसके पिता व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें–Bareilly: भाजपा सांसद की नसबंदी करने वाले मौलाना बुरे फंसे, 48 घंटे अहम्