" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: कुर्मी क्षत्रिय सभा के आयोजन में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, इस बार नहीं हुआ विरोध

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

kurmi kshatriya sabha

बरेली। कुर्मी क्षत्रिय सभा की तरफ से रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास ब्रह्मपुरा में 28 कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर से वैवाहिक परिचायिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें कुर्मी क्षत्रिय समाज के स्वजातीय युवक-युवतियों के परिचय भी कराये गये। परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सभी कन्याओं को आशीर्वाद दिया।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बरेली भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार भी शामिल हुए। बताते चलें कि इस कार्यक्रम से तीन दिन पूर्व ही कुर्मी सभा के कुछ सदस्यों ने प्रेस वार्ता करके छत्रपाल गंगवार के विरोध और संतोष गंगवार के समर्थन में नारे लगाए थे। बावजूद इसके छत्रपाल गंगवार रविवार को आयोजित सभा के समारोह में पहुंचे। उनके लिए राहत की बात यह थी कि इस बार विरोध नहीं हुआ।

इस समारोह में बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार, केपी सेन गंगवार, रघुवीर सिंह गंगवार, रामऔतार गंगवार, आलोक गंगवार, प्रेम शंकर गंगवार, देश दीपक गंगवार, मनोज बाबू गंगवार आदि मौजूद रहे।

कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने बताया कि बीते 15 सालों से कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा लगातार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस बार 16वां आयोजन था जिसमें 28 कन्याओं का विवाह सभा द्वारा करवाया गया है। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी हेतु उपहारों का भी वितरण किया गया।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें