" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: भाजपा के बूथ सम्मेलन में छत्रपाल गंगवार पहुंचे तो संतोष गंगवार उठकर चले गए!

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

BJP Bareilly

बरेली। रविवार को भाजपा ने शहर के रामपुर गार्डन स्थित आइएमए हॉल में कैंट विधानसभा क्षेत्र का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के राज्यमंत्री और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप शामिल हुए थे।

बूथ सम्मेलन शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ। सांसद संतोष गंगवार के अलावा विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर उमेश गौतम ने संम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में बरेली भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार कुछ देर से पहुंचे। छत्रपाल गंगवार के पहुंचते ही संतोष गंगवार मंच से उतरकर चले गए। संतोष गंगवार का इस तरह से मंच कर छोड़ जाना तमाम तरह की कयासबाजियों को जन्म दे गया।

हालांकि संतोष गंगवार ने लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पहुंचने पर यह कहते हुए आपत्ति जताई कि उम्मीदवार के कार्यक्रम में रहने से उसका खर्च चुनाव खर्च में जुड़ जाएगा और वह मंच से उतरकर चले गए।

संतोष गंगवार के जाने के बाद भी बूथ सम्मेलन जारी रहा। मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा के बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों ने पार्टी को ताकत दी है। बूथ अध्यक्षों से उन्होंने कहा कि वे हर बूथ पर पिछले चुनाव से इस बार 370 वोट अधिक डलवाएं।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें