Friday, April 18, 2025

Latest Posts

Bareilly: भजन गायिका की कार को मारी टक्कर, जानिये वजह

बरेलीभजन गायिका अंजली द्विवेदी की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह बाल-बाल बचीं। भजन गायिका ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उन पर जान से मरने की नियत हमला कराया गया है। हालाँकि पुलिस इस घटना को हादसा मान रही है। 

सीबीगंज की रहने वाली भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को वह चंडीगढ़ सेक्टर से भजन संध्या करके बरेली लौट रही थीं। उनकी कार जैसे ही फतेहगंज पश्चिमी के पास पहुंची, वैसे ही कार सवार लोगों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार से उतरे छह-सात लोग उनसे अभद्रता की। आरोप है कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के पहुँचने से पहले ही आरोपी कार लेकर भाग गए। भजन गायिका के अनुसार चार दिन पहले उन्हें कुछ लोगों ने धमकी भी दी थी। अब चंड़ीगढ़ से लौटते वक्त उन पर हमला किया गया।

अंजली ने वीडियो जारी कर बताया कि वह धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। भले ही सनातन के लिए जान चली जाए, लेकिन वह सनातन विरोधी गतिविधियों से नहीं डरेंगी। फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस का कहना है कि यह हादसा ही है, हमले या अभद्रता का आरोप सही नहीं लग रहा है, मामले की जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंपीलीभीत चुनाव: वरुण गांधी के मुद्दे को भुनाते दिखे अखिलेश यादव, जितिन प्रसाद पर भी निशाना

ये भी पढ़ेंBareilly News: इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

Latest Posts

Don't Miss