Sunday, July 6, 2025

भाजपा को पतवार देंगे रिछा के तनवीर अहमद उर्फ काला बच्चा

देवरनियां। 19 अप्रैल को होने जा रहे पीलीभीत लोकसभा सीट का मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही चुनावी मिजाज बदल रहा है। बहेडी विधानसभा से सपा विधायक अताउर्रहमान के गृह नगर रिछा नगर पंचायत के चेयरमैन पति और राजनीति मे अपनी खास पहचान रखने वाले तनवीर अहमद उर्फ़ काला बच्चा शुक्रवार को अपने सर्मथकों के साथ भाजपा मे शामिल हो गये। उन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद की उपस्थिति मे भाजपा की सदस्यता ली। जितिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया। तनवीर अहमद काला बच्चा के भाजपा मे शामिल होने का भाजपा के बहेडी नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी आदि ने स्वागत किया है।

उल्लेखनीय रहे कि तनवीर अहमद काला बच्चा ने दशकों से चला आ रहे इतिहास को बदलकर पिछले वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव मे लगातार दुसरी बार नगर पंचायत रिछा का चेयरमैन पद अपनी पत्नी कैसर जहां को जिताया है। चेयरमैन पुत्र सैफ तनवीर ने भाजपा मे शामिल होने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ेंBareilly: ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन का पोस्टर लेकर पहुंचा परिवार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles