Monday, July 7, 2025

Bareilly: हुश्न-ब्लैकमेलिंग (हनी ट्रैप) के जाल में फंसा युवक, माधुरी-रीना फंसी

बरेली। हुश्न और ब्लैकमेलिंग का जाल बिछाकर हनी ट्रैप गैंग की सरगना माधुरी-रीना उर्फ शीतल ने नवाबगंज क्षेत्र के एक युवक को चुंगल में फंसा लिया। आरोप है कि हनी ट्रैप गैंग ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवक की अश्लील वीडियो बना ली और चेन, अंगूठी, नकदी लूटी। इसके अलावा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने हुश्न परियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- संदेश कन्नौजिया की भाजपा में एंट्री, रासुका, हत्या, रंगदारी के दर्ज हैं मुकदमे

ये भी पढ़ेंBareilly: प्रेमी के खिलाफ नहीं दिए बयान तो परिजनों ने कर दी छात्रा की हत्या

नवाबगंज क्षेत्र के युवक का आरोप है, कई बार उसके पास रीना उर्फ शीतल नाम की महिला का फोन आया। एक दिन वह बरेली विकास भवन काम से आया, तभी शाम चार बजे रीना का फोन आया। कहा, आज जरूरी काम है। संजयनगर पुलिया पर खड़े हैं, मिलकर ही काम बताएंगे। युवक का कहना है कि नवाबगंज जाते समय संजयनगर पुलिया पर रीना उर्फ शीतल मिली। कहा, यही पास के मकान पर चलो। जब मकान पर पहुंचे तो वहां उसकी सहेली माधुरी, मधु, सत्यवीर सिंह और तीन अज्ञात लोग मिले।

उन्होंने कोल्ड्रिंक मंगवाई कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो वह नग्न अवस्था में था। उसकी चेन, अंगूठी और 40 हजार रुपये गायव थे। आरोप है कि माधुरी, रीना आदि ने कहा, अगर समाज में बदनामी से बचना है, तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों के पास गया लेकिन कहीं कोई सुनबाई नहीं हुई। इसके बाद युवक ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश

पर संजयनगर की रीना उर्फ शीतल, माधुरी, मधु, बिथरी चैनपुर के खाईखेड़ा निवासी सत्यवीर सिंह और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडे का कहना है, हनी ट्रैप प्रकरण में एक मकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles