" लोकतंत्र टुडे "

बरेली में चलती कार बनी आग का गोला, सात लोगों ने कूदकर बचाई जान

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली में चलती कार बनी आग का गोला, सात लोगों ने कूदकर बचाई जान

बरेली। महानगर के बीसलपुर चौराहे पर अचानक कार आग का गोला बनकर धू-धूकर जलने लगी। अचानक कार में आग लगने से व्यस्त चौराहे पर हड़कंप मच गया। कार में एक ही परिवार के 7 लोग बैठे थे। इनमें तीन बड़े और चार छोटे बच्चे थे। कार में आग लगते ही सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। लिहाजा सभी सातों लोगों की जानें बच गईं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और दमकल से पानी की तेज बौछार कर आग बुझाई।

कार चालक रामानंदन सिंह ने बताया कि वे लोग शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। पूरे परिवार के साथ सनराइज कॉलोनी से कार से मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करीबी रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। अचानक कार में आग के लगने से सभी बहुत डर गए थे। लेकिन जैसे ही कार में आग लगी, सभी लोग तुरंत कार से उतरकर बाहर आ गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ेंबिल्डर रमेश गंगवार हाउस अरेस्ट, लाइजनर के घर पहुँची आईटी टीम

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें