Thursday, April 17, 2025

Latest Posts

Bareilly: सत्य साईं फर्म पर आईटी रेड के बाद इन अफसरों में मची खलबली

बरेली। जिले के चर्चित समाजसेवी और दानवीर सत्य साईं बिल्डर्स फर्म के मालिक रमेश गंगवार के बरेली, लखनऊ और काशीपुर स्थित ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद से उनके करीबी कई आईएएस, आईपीएस अफसरों की भी नींद उड़ गई है। चर्चा है कि रमेश के धंधों में कई इन बड़े आईएएस-आईपीएस अफसरों की ब्लैकमनी भी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की  टीम को  रमेश गंगवार और उनके पार्टनर बिल्डरों के घरों से लाखों रुपये की टैक्स  चोरी के पुख्ता साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। छापेमारी से अफसरों समेत शहर के अन्य तमाम बड़े कारोबारियों में भी खलबली मची हुई है।

मूल रूप से नवाबगंज के दलेलनगर के रहने वाले रमेश गंगवार ने अफसरों की मदद से यूपी से लेकर उत्तराखंड तक जमकर ठेकेदारी की और खूब रूपया कमाया। बरेली में तैनात रहे एक आईएएस अफसर ने बीडीए में रमेश गंगवार को बड़ा ठेकेदार बना दिया। न सिर्फ बीडीए के  कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ठेके रमेश को आवंटित किए गए बल्कि उन्हें और उनके करीबियों को दर्जनों बेशकीमती प्लॊट भी कायदे-कानून को ताख पर रखकर दे दिए गए।

रमेश गंगवार के ठिकानों से आईटी छापामार टीम को कई अहम दस्तावेज भी हत्थे चढ़े हैं। इन दस्तावेजों में शहर के कई बड़े बिल्डरों के साथ रमेश की पार्टनरशिप की बातें भी सामने आ रही हैं। इसके अलावा बरेली में तैनात रहे एक आईएएस और उनकी करीबी चौकड़ी के बिल्डर और ठेकेदार भी इनकम टैक्स टीम के रेडार पर हैं। उनके घरों-प्रतिष्ठानों और दोस्तों-करीबियों के ठिकानों पर भी छानबीन चल रही है। बताया गया है कि टीम गुरुवार को रमेश गंगवार के साथ जुड़े ठेकेदार सुनील सिंह निवासी प्रियदर्शिनी नगर और राजेंद्र नगर के भानु सिंह गंगवार के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है इन दोनों की  रमेश के साथ भी पार्टनरशिप बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ेंBareilly: सत्य साईं बिल्डर रमेश गंगवार के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

ये भी पढ़ेंदीवानगी: प्रेमी को भी घर में रखूंगी, पति लड़ा तो बिजली के पोल पर चढी महिला

Latest Posts

Don't Miss