" लोकतंत्र टुडे "

भूकंप से कांपा ताइवान, ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई इमारतें

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

भूकंप से कांपा ताइवान, ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई इमारतें

ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके से दहल गई. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 थी. भूकंप से भीषण तबाही देखने के लिए मिली है. जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो चुकी है. देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर चुके है. ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि जिसके उपरांत जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ चुकी है.

ताइवान में भूकंप से अब तक 4 लोगों की मौत की खबर आई है जबकि पचास से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बोला जा रहा है कि ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, इसमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो चुकी है. भूकंप के कारण से ताइवान में भारी तबाही मच गई है. जिसके उपरांत देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड भी की जा चुकी है. सोशल मीडिया पर इस भूकंप की एक फोटोज तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे 5 मंजिला एक इमारत तिरछी हो चुकी है.

भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो चुकी है. ताइवान, जापान और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है. ताइवान में स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को कक्षाएं और कामकाज बंद करने का विकल्प भी दे दिया है. भूकंप कई ऐतिहासिक धरोहरों को भी हानि पहुंची है. रिपोर्ट्स के अनुसार, द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले बना एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

अगले कुछ दिनों में भूकंप के और झटकों की आशंका: ताइवान की राजधानी ताइपे के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के सिस्मोलॉजी सेंटर के निदेशक वू चिएन फू ने कहा है कि भूकंप के ये झटके पूरे देश में आसपास के द्वीपों पर महसूस भी हुए है. ये 1999 के उपरांत देश में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. उन्होंने बोला कि अगले कुछ दिनों में भूकंप के और झटके आने का अनुमान है.

चीन में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

ताइवान के इस भूकंप को 25 सालों का सबसे भीषण भूकंप कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ताइवान का ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि जिसके झटके चीन के शंघाई तक महसूस किए गए. चीन की मीडिया का बोलना है कि भूकंप के झटके चीन के फुझू, शियामेन, झुआनझू और निंगडे में भी महसूस किए गए.

फिलीपींस में भी सुनामी अलर्ट

फिलीपींस ने सुनामी की आशंका को देखते हुए चेतावनी भी जारी कर दी है. फिलीपींस सिस्मोलॉजी एजेंसी ने कई प्रांतों के तटीय इलाके के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया है और यहां रहने वाले लोगों को ऊंचे क्षेत्रों में चले जाने को बोला है

ये भी पढ़ेंBareilly: अवैध ईंट भट्ठों पर बरस रही अफसरों की ‘कृपा’    

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें