" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: एलाइंस बिल्डर के करीबी ने खड़ी की तीन मंजिला अवैध इमारत!

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: एलाइंस बिल्डर के करीबी ने खड़ी की तीन मंजिला अवैध इमारत!

बरेली। एलाइंस बिल्डर्स के महानगर कालोनी के गेट बने पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करते हुए प्रशासन ने भूमाफिया गैंग के खिलाफ एक और मुकद्दमा दर्ज कराया था। तहसीलदार और डीएसओ की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था पेट्रोल पंप का लाइसेंस जिस जगह पर लिया गया है वह उस जगह स्थित नही है। भूमाफिया गैंग द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है। वही महानगर कालोनी के गेट पर बन रहे एलाइंस बिल्डर के निर्माणाधीन होटल को भी सील कर दिया था। प्रशासन द्वारा भूमाफिया गैंग के रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे जिसके बाद यह लोग फरार चल रहे थे।

वही अब इस बात को लेकर चर्चा है कि बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह के ट्रांसफर के बाद भूमाफिया गैंग के लोगों को कुछ राहत मिली हैं। बताया जाता है कि महानगर कालोनी के गोल चक्कर मार्केट के पास एलाइंस बिल्डर ने जिस जमीन बंधक रखा था उसे सेटिंग से रिलीज कराते हुए एलाइंस बिल्डर ने एक बड़ी बिल्डिंग की छतें अपने एक करीबी के नाम कागजों में बेंच दी

बताया जाता है कि पिछले कुछ समय पहले जब खरीददार ज्ञानेंद्र शर्मा ने उन छतों पर निर्माण शुरू कराया इसी बीच मामले की शिकायत जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण में हो गई। उसके बाद विकास प्राधिकरण ने उस निर्माण को रुकवाकर उसे सील भी कर दिया। बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी जोगिंदर सिंह के ट्रांसफर के बाद बिल्डर फिर से सक्रिय हो गए और उन्होंने सील हुई बिल्डिंग पर सील तोड़कर निर्माण शुरू कर दिया।

जानिये कौन है ज्ञानेन्द्र शर्मा

ज्ञानेंद्र शर्मा महानगर में रहते हैं उनकी महानगर में इसके अलावा एक और मार्केट बताई जाती है वह भी बीडीए द्वारा स्वीकृत नही बताई जाती है। ज्ञानेन्द्र शर्मा वर्तमान समय बरेली लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं जिसके लिए वह जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। इस अवैध रूप से बन रही तीन मंजिला मार्केट के बारे में जब ज्ञानेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की कंपाउंडिंग कराकर उसका निर्माण कराया जा रहा है। उनसे जब पूछा गया है कि कंपाउंडिंग तो निर्माण के बाद होती है इस पर वह कन्नी काटने लगे। 

ऐसे में सबाल उठता है कि विकास प्राधिकरण द्वारा सील की गई बिल्डिंग पर तीन मंजिला इमारत बन गई और विकास प्राधिकरण में किसी को पता भी नहीं चला। महानगर में इस बात को लेकर चर्चा आम की बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह के जाने के बाद न सिर्फ भूमाफिया बिल्डर चैन में हैं बल्कि उनके गुर्गे भी जमीनों के खेल में फिर से घुस गए हैं।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें