बरेली। इज्जतनगर मंडल के दौरे पर आईं पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की महाप्रबंधक सौम्या माथुर को एनई रेलवे मेंस कांग्रेस (एनईआरएमसी) के मंडलीय मंत्री रजनीश तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने रेल कर्मियों की लंबित समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही रेल कर्मी रिमझिम दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर और निहारिका श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंटकर जीएम का गर्मजोशी से स्वागत भी किया।
ज्ञापन में रनिंग रूम में महिला कर्मचारियों के लिए अलग रेस्ट रूम एवं शौचालय और मंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, MRI एवं सीटी स्कैन की व्यवस्था कराने, इंजीनियरिंग एवं ऑपरेटिंग विभाग में 12 घंटे के बजाय 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू कराने और ठेका प्रथा (आउट सोर्सिंग) से भर्तियों पर रोक लगाने, एलडीसी परीक्षा परिणाम की अंक तालिकाओं का सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कराने, आरआरसी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिला कर्मियों की ट्रैकमैन पद पर तैनाती नहीं कराने की मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं। महाप्रबंधक माथुर ने आश्वस्त किया कि कर्मचारी संगठन द्वारा उठाई गई समस्याओं पर तत्काल सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में श्रीमती शर्मिला देवी, बंदना कुमारी, फातिमा निशा, ज्योत्सना, शशिबाला, अनवारुल हसन, राजेश दीक्षित विवेक कुमार, संतोष यादव, देवेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, दीपक बाजपेई, सूरज कुमार, महताब आलम, चेतराम शर्मा, सत्येंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सनी शर्मा, रोहित कुमार, देवकीनंदन, राजू कुमार, अर्पित कुमार, अनिल शर्मा, नसीम, संदीप यादव, प्रमोद कुमार यादव, दंत कन्हैया, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, शुभंकर तिवारी, दिनेश यादव, विनय गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश उपाध्याय, मुकेश मीणा, तेज बहादुर, लव कुमार, मानसिंह, मोहन कुमार, इलियास अहमद, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, शनि शर्मा, नयन सिंह आदि रेल कर्मी भी शामिल रहे।