" लोकतंत्र टुडे "

गजरौला में बरेली डिपो की बस में परिचालक की पिटाई, टिकट मशीन भी गिरी

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

गजरौला में बरेली डिपो की बस में परिचालक की पिटाई, टिकट मशीन भी गिरी

बरेली। गजरौला में बरेली डिपो की रोडवेज बस में चढ़े यात्री और उसके साथियों ने परिचालक के साथ मारपीट की। झगड़े में टिकट मशीन  भी चलती बस से कहीं गिर गई। चालक के बस रोकने पर आरोपी और उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।     

 बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गोकिलपुरी निवासी होरी लाल बरेली डिपो की रोडवेज बस में परिचालक और नेम सिंह चालक हैं। शनिवार रात ये दोनों बस को लेकर बरेली से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला से कुछ यात्री बस में सवार हुए। उनमें से एक ने दिल्ली के दस टिकट बनवाने को कहा। परिचालक होरी लाल ने रुपये लेकर उसे टिकट बनाकर दे दिए। बाद में उसने गाजियाबाद के छिजारसी में उतरने की बात कहते हुए बाकी रुपये मांगे।


परिचालक के इनकार करने पर उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में परिचालक की टिकट मशीन भी चलती बस से कहीं गिर गई। परिचालक के साथ मारपीट होते देख चालक ने हाईवे किनारे बस रोकी तो सभी आरोपी कूदकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। परिचालक ने टिकट मशीन को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें