" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly:रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, बेटा-बेटी गंभीर घायल     

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली। पीलीभीत हाईवे पर नवाबगंज पुलिस चौकी के सामने सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके बेटा-बेटी घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रेशमा (50) अपनी बेटी सना को दवा दिलाने बेटे निसादुद्दीन के साथ बाइक से सोमवार को नवाबगंज के गांव आसपुर रिछोला जा रही थी। नवाबगंज पुलिस चौकी के सामने पीलीभीत डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निसादुद्दीन और सना घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घायलों को सीएससी में भर्ती कराया। सूचना पर मृतका के परिवार वालें पहुंच गए। यहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। परिवार वालों ने रोडवेज बस के चालक पर लारवाही का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें