बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में स्नान कर घर लौट रही किशोरी से दो युवकों ने दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर उसके नाजुक अंगों को जख्मी कर दिया और शिकायत लेकर गए उसके भाई को भी पीटा। आरोप है कि बड़गांव चौकी और सिरौली थाने में तहरीर बदलने का दबाव बनाया गया और इन्कार पर थाने से भगा दिया गया। एसएसपी से शिकायत के बाद किशोरी और उसके भाई को जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित किशोरी के भाई ने बताया कि दो दिन पहले शनिवार को माघ पूर्णिमा पर वह बहन को रामगंगा नदी में स्नान कराने ले गया था। लौटते समय गांव से थोड़ी दूरी पर पहले से परिचित दो युवकों ने बहन से छेड़खानी की। विरोध पर उसकी भी पिटाई कर दी। बहन से दुष्कर्म की कोशिश करते हुए उसके नाजुक अंगों को भी चोट पहुंचाई। बहन के कुंडल व पायलें भी लूट लीं। जैसे-तैसे भाई-बहन घर पहुंचे। शिकायत लेकर बड़ागांव पुलिस चौकी गए तो पुलिस ने तहरीर बदलकर मारपीट की एनसीआर दर्ज की। थाने जाने पर वहां से भगा दिया गया।
सुनवाई न होने पर सोमवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भाई-बहनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और सिरौली थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, मामले में बड़ागांव पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष घटना वाले दिन मेरे पास आया था। मारपीट की एनसीआर दर्ज करने के बाद मैंने उनसे थाने जाने के लिए कहा। मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें–Bareilly:महापौर की विकासशील छबि को पलीता लगा रहे निगम के कर्मचारी, आडियो वायरल
इंस्पेक्टर बोले-मुझे जानकारी नहीं
पीड़ित पक्ष ने सिरौली थाना पुलिस पर थाने से भगाने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में जब सिरौली इंस्पेक्टर राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी होने से ही इन्कार किया। कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में ही नहीं है।