दिल्ली। एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान की वजह से बिना ड्राइवर के ही चलने लगी। ड्राइवर के बगैर ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में खलबली मच गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास सुरक्षित रोक लिया गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब 7:10 बजे की है। ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को कठुआ स्टेशन के प्लेटफार्म पर रोका और ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया। इसी दौरान ढलान पर खड़ी ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी। 84 किमी तक मालगाड़ी बगैर ड्राइवर के ही ढलान पर दौड़ती रही। हालांकि बाद में पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन के पास उसे बगैर किसी नुकसान के रोक लिया गया है।
रेल प्रशासन ने बैठाई घटना की जांच
कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। अलबत्ता ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास बगैर किसी नुकसान के रोक लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। -डिवीजनल रेलवे ट्रैफिक मैनेजर, जम्मू।
ये भी पढ़ें-विधायक डीसी वर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी ईओ पर लगाए गंभीर आरोप