" लोकतंत्र टुडे "

चांदी जैसी बर्फ की सफेद चादर से ढंका बदरीनाथ धाम

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

चांदी जैसी बर्फ की सफेद चादर से ढंका बदरीनाथ धाम

देहरादून। उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में शनिवार सुबह भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है।हर तरफ चार से पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है।
समूचा बदरीनाथ धाम चांदी जैसी बर्फ की सफेद चादर से ढ॔क गया है। कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। सफेद बुर्राक बर्फ की अंतहीन चादर में लिपटे बदरीनाथ धाम के आसपास के सभी पहाड़ों और पहाड़ियों को देखना वाकई बहुत सुंदर-सुखद अनुभूति देता है।

चमोली में भी बर्फ ही बर्फ

उधर, चमोली जिले में भी मौसम लगातार बदल रहा है। यहां भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, बदरीनाथ धाम में इस सीजन की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है। यहां भी निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

भारी बर्फवारी से जगह-जगह बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे

भारी बर्फबारी के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक जगह-जगह अवरुद्ध है। मौसम साफ होने के बाद ही बर्फ हटाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। बर्फबारी के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से कारोबारी जरूर काफी खुश हैं।  

ये भी पढ़ेंश्रेष्ठ क्लासेज के गुरुजी की नकली आईडी बनाकर ठगी की कोशिश

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें