बरेली। आईएएस-पीसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली शहर की पुरानी-प्रतिष्ठित श्रेष्ठ आईएएस क्लासेज़ के डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पार्टी के महापौर प्रत्याशी रहे डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी गुरुजी की फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की आईडी हैक कर साइबर ठगों ने उनके नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की। गुरुजी की लिखित शिकायत पर कोतवाली सदर में अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

श्रेष्ठ कोचिंग के डायरेक्टर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. केबी त्रिपाठी गुरुजी ने एसपी सिटी राहुल राहुल राठी को लिखित शिकायतीपत्र देकर बताया कि उनकी फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया आईडी को हैक कर पिछले कुछ दिनों से साइबर ठग तरह-तरह के बहानों से लोगों से लगातार रुपये की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें–उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट
गुरुजी ने बताया कि उनकी फर्जी आईडी से कई लोगों को पुराना फर्नीचर और दीगर सामान बेचने का झांसा देकर साइबर ठग उनसे रुपये की डिमांड कर रहे हैं। इसके अलावा भी उनके नाम पर तमाम हथकंडे अपनाते हुए लोगों को अलग-अलग तरीकों से ऑन लाइन ठगी के जाल में फ॔साने की चालें चली जा रही हैं। जिनके पास इस तरह के मैसेज आ रहे हैं, वे उन्हें फोन पर या स्क्रीनशॉट भेजकर बता रहे हैं। गुरुजी ने साइबर ठगों की इस हरकत से उनकी छबि धूमिल होने की बात कहते हुए सख्त एक्शन का आग्रह किया है।
एसपी सिटी श्री राठी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली सदर प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली सदर में अज्ञात ठगों के विरुद्ध साइबर ठगी का केस दर्ज भी कर लिया है। पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचकर उनकी गरदनें नापने की तैयारी में भी जुट गई है।