Thursday, July 10, 2025

यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर में गेट मीटिंग और विरोध प्रदर्शन

बरेली। इंडियन रेलवे एम्प्लाईज फेडरेशन से संबद्ध एनई रेलवे मेंस कांग्रेस (एनईआरएमसी) के बैनर तले यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर परिसर में कर्मचारियों ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मीटिंग की और विरोध प्रदर्शन किया।

आंदोलन का नेतृत्व करते हुए एनईएमआरसी के इज्जतनगर मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने जोर देकर कहा कि यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर में ठेके (संविदा) पर कर्मचारियों की भर्ती पर फौरन रोक लगाई जाए। मनमाने ढंग से कर्मचारियों का आयकर काटे जाने पर भी रोष जताया। सफाई का ठेका होने पर भी स्टाफ से ही साफ-सफाई  करवाने की भी निंदा की। स्थायी पदों को सरेंडर करने, इंसेंटिव में कटौती और काफी कम स्टाफ होते भी उनसे क्षमता से अधिक काम लेने के रवैए पर भी श्री तिवारी ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। गेट मीटिंग और विरोध प्रदर्शन में भारी तादाद में कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।

ये भी पढ़ेंकार सवारों ने ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles