" लोकतंत्र टुडे "

बरेली: हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं छात्राओं को रोका, नोकझोंक

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली: हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं छात्राओं को रोका, नोकझोंक

बरेली। शहर के एक इंटर कालेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा हिजाब पहनकर देने पहुंचीं छात्राओं को रोकने पर नोकझोंक शुरू हो गई। तय हुआ कि परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले छात्राएं हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डाल लेंगी। इसके बाद छात्राओं को अन्दर जाने दिया गया।

ये भी पढ़ेंअब शुक्लागंज में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक

बरेली जनपद के 133 परीक्षा केंद्रों पर गुरूवार सुबह छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने पहुंचे। इस दौरान शहर में नैनीताल रोड स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज गेट पर उस वक्त शिक्षकों और अभिभावकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। जब हिजाब पहने छात्राओं को शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर ही रोक दिया। साथ ही छात्राओं को हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डालने के लिए कहा गया। इस बात को लेकर समुदाय विशेष की छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षकों के इस कदम का विरोध किया। इसके कुछ देर बाद शिक्षकों ने यह हिदायत देते हुए हिजाब पहने छात्राओं को प्रवेश दिया कि वह परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डाल लेंगी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें