Saturday, April 19, 2025

Latest Posts

अब शुक्लागंज में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक

कानपुर। कानपुर में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। एक अन्जान शख्स गांधी के काफिले में घुसकर उनके बेहद करीब से ड्रोन से वीडियोग्राफी कर रहा था, गनीमत यह रही कि सुरक्षा कर्मियों ने उसे धर दबोचा।

ये भी पढ़ेंइंडो-चीन बॉर्डर के पास ग्लेशियर टूटा, तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद

यह वाकया शुक्लागंज में बुधवार को दिन के तकरीबन 11ः00 बजे का है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला उन्नाव शहर से गंगागाट के सहजनी तिराहा से मरहला चौराहा पहुंचा था। यहां चंद सेकेंड के लिए राहुल का काफिला रुका। राहुल ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। तभी राहुल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा दस्ते की निगाह एक ड्रोन कैमरे पर पड़ी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने ड्रोन कैमरे सहित युवक को पकड़ लिया है और पूछताछ की जा रही है। बहरहाल, राहुल गांधी अपनी जीप से नीचे कहीं भी नहीं उतरे और अभिवादन करते हुए सीधे कानपुर की ओर निकल गए।

Latest Posts

Don't Miss