" लोकतंत्र टुडे "

यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक संग बारिश के आसार

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

लखनऊ। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक संग बारिश की संभावना जताई है। कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर घंटे की तेज गति से हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंमीलों में फैले रबड़ फैक्ट्री फील्ड को ही बना डाला लाल मिर्च का डंपिंग ग्राउंड

 बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने की कुछ घटनाएं भी हो सकती हैं।

इन जिलों में तेज हवा के आसार

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाकों में सतही तेज हवा (आंधी) चलने की संभावना है।

इन जिलों में गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग द्वारा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर और आसपास इलाकों में ओलावृष्टि होने का अनुमान लगाया गया है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें