बरेली। एसएसपी ऑफिस में कैंप लगाकर फरियादियों से लेकर पुलिस अधिकारियों को इस दवा की डोज दी गई। जिससे वह फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बच सकें। यहां डॉक्टर की टीम के साथ नर्स भी फाइलेरिया की दवाई खिलाने के लिए तैयार रहे।
बता दें कि फाइलेरिया की बीमारी में रोगियों के अंग ज्यादा ही बड़े हो जाते हैं। जैसे स्तनों का आगार बड़ जाना, पैरों हाथों का आकार बढ़ जाना। इसलिए शासन की मंशा के अनुसार मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में कैंप लगाया गया।
ये भी पढ़ें–शिक्षा के नाम काली कमाई करने का आरोप, कटघरे में जीआरएम स्कूल
इस दौरान एसपी क्राइम ने बताया कि कार्य की व्यस्तता के चलते पुलिस कर्मी इस डोज से वंचित रह जाते हैं जिस कारण एसएसपी ऑफिस में यह कैंप लगाया गया है। यहां आने वाले फरियादियों को भी दवा की खुराक दी गई है। ताकि वह इस घातक रोग से बच सकें। यह दवा साल में केवल एक बार ही लेना होती है।