" लोकतंत्र टुडे "

पद खत्म करने और आउटसोर्सिंग से भर्तियों पर सख्ती से लगे रोक

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

पद खत्म करने और आउटसोर्सिंग से भर्तियों पर सख्ती से लगे रोक

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल सोमवार को  इज्जतनगर मंडल की कार्यशाला (वर्कशाॅप) का दौरा कर प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर एनई रेलवे मेंस कोंग्रेस (एनईआरएमसी) के एक शिष्टमंडल ने  मंडल मंत्री रजनीश तिवारी के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए श्री अग्रवाल का हार्दिक अभिनंदन किया और कारखाने से जुड़ी रेलकर्मियों की लंबित समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अग्रवाल ने ज्ञापन को गंभीरता से पढ़ा और श्रमिक नेताओं को जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण करवाने का आश्वासन भी दिया है।

ज्ञापन में इज्जतनगर कारखाने में कारपेंटर, पेंटर, ट्रिमर आदि के पदों को लगातार सरेंडर करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाकर सभी कर्मियों को उन्हीं की ट्रेड में ही पदोन्नति का मौका देने का अनुरोध किया गया है। इज्जतनगर मंडल और कारखाने में संरक्षा श्रेणी के पदों को आउटसोर्सिंग से भरने पर रोक लगाते हुए सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग भी की गई है। कर्मचारियों की चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने के लिए कारखाने में अरसे से बंद खेलकूद प्रतियोगिताएं पुन: नियमित रूप से करवाने का आग्रह भी किया गया है।

ये भी पढ़ेंकिसान आंदोलन बनाम अराजकता का नंगा नाच?

कारखाने के एनटीएक्सआर कर्मियों को ओवरटाइम का भुगतान कराने पर भी जोर दिया गया है। महाप्रबंधक कार्मिक और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) के स्पष्ट आदेशों के बाद भी गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी यूनियनों पीआरकेएस और पीआरएसएस के न तो कार्यालय खाली कराए गए हैं और न ही उन्हें दी गई टेलीफोन, पानी, बिजली आदि की सुविधाओं को ही वापस लिया गया है जिससे सरकारी राजस्व की लगातार हानि हो रही है। कर्मचारियों की डीएआर, एसपीई और विजिलेंस क्लीयरेंस गोरखपुर मुख्यालय के बजाय स्थानीय स्तर से ही कराई जाए ताकि पदोन्नति में बाधा नहीं आए।
ज्ञापन देने वालों में संतोष कुमार यादव, अनवारुल हसन, दिनेश यादव, अवधेश कुमार, दीपक बाजपेई, सूरज कुमार, राजेश दीक्षित, विवेक कुमार, मनोज यादव, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, दिनेश उपाध्याय, प्रवीण कुमार, लव कुमार, अर्पित कुमार, राकेश कुमार यादव, विनय कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रूपेश कुमार, शैलेंद्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, मुनीश गंगवार, अरविंद कुमार वर्मा, राजेश कुमार रावत, रवि कुमार, अतुल कुमार, राजू कुमार, पिंटू शर्मा, राजेश सक्सेना, संजय कुमार, एसके नैयर, देवेंद्र सक्सेना, दांत कन्हैया, अमन मिश्रा, हंसराज मीणा, दीनानाथ, शुभंकर तिवारी, सुनील कुमार, राजेश यादव, नसीम, संदीप यादव, शुभम सिंह, धर्म सिंह मीणा, अंगद कुमार, अरविंद कुमार, रुकमकेश मीणा, ऋषिकेश मीणा, तेज बहादुर, मानसिंह, मुकेश मीणा, शांति स्वरूप, राहुल कुमार, जितेंद्र गंगवार, अमीश कुमार पांडे, जितेंद्र गंगवार, सुगम सिंह सोलंकी, अरुण कुमार सिंह, कुंवर सिंह राणा, नितिन वर्मा, मुनेत्र कुमार गंगवार, रजनीश  कुमार, रोहित कुमार आदि संगठन के पदाधिकारी-सदस्य भी मौजूद रहेl
Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें