" लोकतंत्र टुडे "

भाकियू टिकैत का बेमियादी धरना तीसरे दिन भी जारी

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

भाकियू टिकैत का बेमियादी धरना तीसरे दिन भी जारी

फतेहगंज पश्चिमी। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वे खुद 12 फरवरी सोमवार से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

श्री वालियान ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत कार्यकर्ता आज लगातार तीसरे दिन भी फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने-प्रदर्शन करने को मजबूर है। मीरगंज एसडीएम को  ज्ञापन भी दिया जा चुका है। लेकिन प्रशासन निष्क्रिय बना बैठा है। चेतावनी दी गई कि मांगपत्र पर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंBareilly: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत, लाखों की चोरी

ये भी पढ़ें-Ayodhya: सीएम योगी के साथ मंत्री-विधायकों ने दर्शन कर लगाई हाजिरी


धरना स्थल पर तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, बरेली जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह, तहसील उपाध्यक्ष ठाकुर महावीर सिंह, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, हरिशंकर, विशाल एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष शेरगढ़ अब्दुल वाहिद, जितेंद्र श्रीवास्तव,  सत्य प्रकाश गुप्ता, जमुना प्रसाद, पंकज शर्मा, ओमपाल यदुवंशी आदि किसान मौजूद रहे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें