बरेली। ईसाइयों की पुलिया के पास सोमवार को सड़क पर दो सांड़ भिड़ गए, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। दोनों सांड़ लड़ते हुए एक कार से जा टकराए। लोगों ने भागकर खुद को बचाया। पांच दिन पहले ही सांड़ के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पशु चिकित्साधिकारी पर मुकदमा दर्ज किया गया। शहर की गलियों में घूमते छुट्टा पशु नगर निगम के अभियान की हकीकत बयां कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड़ों की लड़ाई देख दोनों तरफ से रास्ता रुक गया। दोनों सांड़ लड़ते हुए एक कार से जा टकराए, जिससे कार की हेडलाइट टूट गई। आसपास खड़े लोगों ने भागकर खुद को बचाया। करीब पांच मिनट तक सांड़ लड़ते रहे। लोगों ने डंडे फटकार कर किसी तरह सांड़ों को भगाया।
सड़कों पर घूम रहे सांड़ खतरे का सबब बने हुए हैं। अफसरों का दावा है कि अब तक 41 सांड़ सहित 88 छुट्टा पशु पकड़े गए हैं। 24 जनवरी को सांड़ के हमले में सेवानिवृत्त गन्ना प्रबंधक की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें–Basu Eye Hospital और जांच कमेटी की मुख्यमंत्री से की शिकायत