Friday, April 18, 2025

Latest Posts

बरेली की इमराना बेगम राम भक्तों को कराएंगी अयोध्या रामलला के दर्शन

फतेहगंज पश्चिमी। हिंदू-मुस्लिम एकता की गंगा-जमुनी तहजीब के तहत नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की अध्यक्ष इमराना बेगम राम भक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएंगी।

इमराना बेगम


इमराना बेगम ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम जाने की इच्छा रखने वाले निर्धन राम भक्तों, श्रद्धालुओं को मुफ्त रेल टिकट देने के साथ ही अपने खर्चे से एक निजी बस द्वारा अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएंगी। उन्होंने बताया कि कोई भी राम भक्त, पंडित, पुजारी, महात्मा या बुजुर्ग आर्थिक तंगी की वजह से अयोध्या जाने में असमर्थ है तो वह इस बस से मुफ्त यात्रा कर सकेगा। श्री रामलला के दर्शन कराने के बाद बस श्रद्धालुओं को वापस भी लेकर आएगी। साथ ही बस के सभी यात्रियों के खाने-पीने का पूरा खर्चा भी नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम खुद उठाएंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम और उनके प्रतिनिधि हारून चैधरी ने अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा की सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

ये भी पढ़ेंआयुर्वेदिक एबीसीडी: अब बच्चे पढ़ेंगे ए से अश्वगंधा-बी से बहेड़ा

साथ ही यह भी ऐलान किया है कि मुस्लिम समुदाय के भी जो गरीब-असहाय लोग मुफ्त हज या उमरा करने अथवा इस्लामिक तीर्थ स्थलों पर जाने के इच्छुक हैं, वे भी नगर पंचायत कार्यालय में उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Latest Posts

Don't Miss