Monday, July 21, 2025

मोदी सरकार ने देश के गरीबों को दिया सम्मान : पासी

रिछा। विकास खण्ड दमखोदा की ग्राम पंचायत भैरपुरा मे बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इसमे पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाकर ग्रामीणों को जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों को दिया सम्मान देने का काम किया है।


उत्तराखण्ड बनने से पूर्व अस्तित्व मे रही नैनीताल-बहेडी लोकसभा सीट से सांसद रहे भाजपा नेता बलराज पासी ने उपस्थित सभी लोगों और कर्मचारियों को आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने देश से गरीबी मिटाकर सबको सम्मान देने का काम किया है। जिन्हें रहने को छत नहीं थी, उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिये गये।

ये भी पढ़ेंपरिषदीय विद्यालयों के बच्चे चलाएंगे कम्प्यूटर, सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस


इस मौके पर ग्रामीणों को प्रमाण पत्र भी दिये गये। कम्पोजिट विघालय भैरपुरा और प्राथमिक विद्यालय तेजनगर के अध्यापकों और बच्चों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रैली निकाली। स्कूली बच्चों को प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्लाम, पंचायत सचिव मनोज पटेल, कम्पोजिट स्कूल की प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन, तेजनगर स्कूल की इंचार्ज वीरवती समेत अध्यापक ऊषा गंगवार, फरजाना, देवेश गंगवार, आशिका सचान, जुनैद, ज्योति, हसीब अहमद, राधा आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles