Monday, July 21, 2025

आयुर्वेदिक एबीसीडी: अब बच्चे पढ़ेंगे ए से अश्वगंधा-बी से बहेड़ा

बरेली। आजकल नवाचारी युग में युवक एक से एक नये कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिल्ली के डॉ योगेन्द्र भारद्वाज का नाम और जुड़ गया है, जिन्होंने आयुर्वेदिक वर्णमाला बना दी है, जिसमें अब छात्र ए से एप्पल नहीं, बल्कि ए से अश्वगंधा और बी से बिभीतिकी (बहेड़ा) को पढ़ेंगे। अकादमिक क्षेत्र में होने वाला यह एक विशेष नवाचार है, जिसको पढ़कर छात्र अपनी जीवनचर्या में आयुर्वेद को शामिल करेंगे, साथ ही भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुसार आयुर्वेदिक विज्ञान का संरक्षण भी होगा।

डॉ योगेन्द्र भारद्वाज

डॉ योगेन्द्र भारद्वाज ने ऐसा करने के पीछे का कारण अपनी प्राचीन ज्ञान परम्परा का आधुनिक युग में अनुप्रयोग करना बताया, क्योंकि हमारे ग्रन्थों में विज्ञान भरा पड़ा है, किन्तु वर्तमान समय में उसका उपयोग करना आवश्यक है। वे कहते हैं कि जब हम किसी मेडिकल स्टोर पर जाकर सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदते हैं, तो हम नीम, एलोबेरा, हल्दी आदि से युक्त उत्पाद खरीदने को लालायित रहते हैं, किन्तु आधुनिक जीवन की दौड़ में हम उस परम्परा को भूलते जा रहे हैं। इसलिए, जब हम एच है हल्दी और और एम से मकोय के गुण-दोषों से रूबरू होंगे, तो निश्चित रूप से हम अपनी दिनचर्या में सुधार करेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भी मुख्य रूप से इसी विचार पर केंद्रित है। दिल्ली विवि, जेएनयू, इलाहाबाद विवि जैसे शिक्षण संस्थान भी आज आयुर्वेद को केन्द्रित करते हुए नये-नये कोर्स तैयार कर रहे हैं।
डॉ योगेन्द्र ने आगे बताया कि यह आयुर्वेदिक वर्णमाला अंग्रेजी वर्णमाला पर आधारित है, किन्तु उसके अक्षरों को भारतीयता केंद्रित रखा गया है, जैसे- एन अक्षर से नीम या जे अक्षर से जीरा। अंग्रेजी वर्णमाला के 26 अक्षरों के आधार पर 26 आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा यह वर्णमाला बनाई गई है। इस वर्णमाला में उक्त 26 औषधियों के गुणों का भी वर्णन किया गया है, जिसमें प्रत्येक औषधि में सर्वश्रेष्ठ पांच (5) गुणों का समावेश है। छात्र इन औषधियों को सामान्य रूप से जानेंगे भी और उनका अध्ययन करके आयुर्वेदिक बायोलॉजी, आयुष मंत्रालय अधीन अनेक शोधकार्यों के प्रति प्रवृत्त भी होंगे। इसके साथ-साथ इस वर्णमाला में प्रत्येक औषधि के न्यूनतम तीन (3) फोटो भी दिए गए हैं, जिससे छात्र व आम जनमानस उसके मूल स्वरूप को पहचान सके। क्योंकि, आज के समय में हम अपने सामान्य जनजीवन में अनेक औषधियों को देखते तो हैं, लेकिन उनका नाम नहीं जानते हैं और इसीलिए हम उनके संरक्षण-संवर्द्धन के बारे में भी नहीं सोचते हैं। जब छात्र व आमजन इस वर्णमाला को समझेंगे, तो वे रोजमर्रा की जिंदगी में इनका अधिकतम प्रयोग करके अपने जीवन को स्वास्थ्यकर व खुशहाल बना सकेंगे। जल्द ही इसकी प्रकाशित प्रतिलिपि आम जनमानस को सुलभ होगी। 
ये भी पढ़ें- परिषदीय विद्यालयों के बच्चे चलाएंगे कम्प्यूटर, सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles