लखनऊ। शहर की सफाई व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में देश के रक्षा मंत्री और राजधानी के सांसद राजनाथ से सफाई कार्मिकों का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने रक्षा मंत्री से सफाई कार्मिकों पदों से निजीकरण, ठेका प्रणाली को समाप्त कर सफाई कार्मिकों की नियमित नियुक्ति की मांग रखी।

नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त समिति ने शासकीय सकल्प पब्लिक हेल्थ मैनुअल के प्राविधानों का हवाला देेते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था का निजीकरण नही हो सकता। इसलिए संविदा एवं ठेके के माध्यम से सफाई व्यवस्था को तत्काल समाप्त कर नियमित नियुक्ति कराई जाए। इस अवसर पर बैठक में मौजूद महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल को रक्षा मंत्री ने समिति के ज्ञापन पर विचार करने को कहा। इस दौरान कर्मचारी नेता राजेन्द्र बाल्मीकि, आशोक बाल्मीकि, नरेश बाल्मीकि, सुनील धानुक, बृजेश चौधरी सहित दर्जनों कर्मचारी नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें –परिषदीय विद्यालयों के बच्चे चलाएंगे कम्प्यूटर, सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस