Wednesday, July 9, 2025

मीरगंज में चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश, छह बदमाश गिरफ्तार

मीरगंज। थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि छह अन्य साथी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, एक पिकअप वैन, एक कार, दो तमंचा-दो-दो कारतूस, दो मोटरसाइकिल, जेवरात और बीस हजार रुपये नगदी भी बरामद हुई है।

बीती रात मीरगंज थाने की पुलिस टीम ने गांव हुरहरी में तिलमास रोड पर एक संदिग्ध पिकअप वैन को रुकवाया तो छह लोग तो अंधेरे का फायदा उठाकर कूदकर भाग गए जबकि छह लोगों को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से एक पिकअप वैन एच आर 55 एएल 7534, बगैर नंबर की दो मोटर साइकिलें, एक इको कार, एक 315 बोर तमंचा-कारतूस, एक 12 बोर तमंचा-कारतूस, 4 चाकू, ग्राइंडर, हैमर, कटर, हथौड़ी बरामद हुए। पकड़े गए बदमाशों में सलमान, अमशुल, महताब, गुड्डू, इंतजार और अलताफ निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज शामिल हैं। जबकि फरार बदमाशों के नाम शमसुल, इकबाल, मोहम्मद हसन, राहुल वाल्मीकि, सुरेंद्र, मंसूर निवासी असदनगर बताये जाते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles