Thursday, July 10, 2025

अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश व प्रदेश के कवियों ने  बांधा समां

बरेली। हिन्दी साहित्य भारती एवं माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व वर्षों की भांति अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन-2024 एवं पीलीभीत रत्न सम्मान 2024 समारोह का आयोजन प्रख्यात कवि जीतेश राज ‘नक्श’ के नेतृत्व में एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना के संयोजन में किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत दिल्ली से आई वेद ऋचा माथुर  ने माँ शारदे की वंदना से की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गन्ना एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार,बरखेड़ा के विधायक प्रवक्तानंद जी, जे.पी.एम ग्रुप के चैयरमेन योगेश कुमार पटेल,कार्यक्रम संयोजक जीतेश राज नक्श, डॉ रजनीश सक्सेना,पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा ,आचार्य देवेंद्र देव ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर भव्य माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि टिल्लन वर्मा ने की। इस अवसर पर कला ऋषि पदम श्री बाबा योगेंद्र जी की जन्म शताब्दी एवं श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित आयोजन में देश व प्रदेश के कवियों के साथ गणमान्य पीलीभीत के दिग्गजों को पीलीभीत रत्न सम्मान 2024 समाज सेवा शिरोमणि सम्मान से  सम्मानित किया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles